बारां , अक्टूबर 01 -- राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने बुधवार को बताया कि इस सम्बन्ध में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में बुधवार को हुई बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियाें को जानकारी दी गयी। इसके तहत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मीडिया की उपस्थिति में मतदाता सूची की प्रति मुहैया करायी गयी।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के समय विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्ता में कुल दो लाख 26 हजार 227 मतदाता थे, जिसमें एक लाख 15 हजार 982 पुरुष और एक लाख 10 हजार 241 महिला मतदाता एवं चार अन्य मतदाता थे। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियों के तहत प्रारूप प्रकाशन के पश्चात् तीन से 17 सितंबर 2025 तक दावे आपत्तियां प्राप्त की गयी। प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 25 सितम्बर, तक किया गया। एक अक्टूबर 2025 को मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन के तहत अंता विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 16 हजार 405 पुरुष, एक लाख 11 हजार 154 महिला एवं चार अन्य मतदाता नामांकित हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित