बारां , नवम्बर 11 -- राजस्थान में बारां जिले में अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया और 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
निर्वाचन विभाग के अनुसार मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चला और निर्धारित समय तक मतदान केन्द्र पहुंचे मतदाताओं ने छह बजे तक भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस दौरान 80.21 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इससे पहले सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में पहले दो घंटों में नौ बजे तक 14.10 प्रतिशत , पूर्वाह्न 11 बजे तक 29.86, दोपहर एक बजे तक 48.19, अपराह्न तीन बजे तक 65.95 तथा सायं पांच बजे तक 77.98 प्रतिशत औसत मतदान दर्ज किया गया।
उपचुनाव में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार मोरपाल सुमन, कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया सहित कुल 15 उम्मीदवारों ने चुनावी भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया जो 14 नवंबर को मतगणना के दिन खुलेगा।
सर्द मौसम और गुनगुनी धूप के बीच सुहाने मौसम में अंता विधानसभा उपचुनाव में मतदाता अपार उत्साह के साथ घरों से निकले और उमंग भरे माहौल में अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान किया। कस्बाई एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोकतंत्र के इस उत्सव में मतदाताओं ने तर्जनी पर अमिट स्याही लगवाते हुए मताधिकार का उपयोग किया। उपचुनाव में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।
विधानसभा उपचुनाव के तहत सभी 268 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। मतदान दलों ने मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व पोलिंग एजेन्टों की मौजूदगी में ईवीएम पर मॉक पोल का प्रदर्शन किया गया। कई मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। कई स्थानों पर मतदाताओं ने लम्बी कतारों में धैर्य के साथ खड़े रहकर मताधिकार के लिए अपनी बारी का इंतजार किया। उम्रदराज, दिव्यांग महिला मतदाता भी वोट डालने में पीछे नहीं रहे वहीं पहली बार मताधिकार का उपयोग कर रहे नव मतदाता पूरे जोश के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित