बारां , अक्टूबर 15 -- राजस्थान में अन्ता विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की नामांकन रैली में प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और पदाधिकारी शामिल हुए।
इस अवसर पर आयोजित जनसभा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि 2023 के आमचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रदेशवासियों को भ्रमित करके सरकार बना ली, जिसके चलते आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति अन्ता से चुनाव जीते, किन्तु अपराध साबित होने पर न्यायालय से सजा होने के कारण भाजपा विधायक की विधानसभा सदस्यता चली गई और अब उपचुनाव हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह समय और मौका है जब सभी को चेतना होगा और भाजपा के कुशासन के विरूद्ध मतदान करना होगा क्योंकि यदि इस समय मौका चूके तो भाजपा की सरकार पूरी तरह से बेलगाम हो जाएगी। सभी कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता दिन-रात लगकर पार्टी को जिताने के लिये कार्य करेंगे और जनता के बीच जाकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए भाजपा के कुशासन को उजागर करेंगे।
श्री डोटासरा ने कहा कि अन्ता की जनता के दुख, तकलीफों में हमेशा कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया शामिल रह कर उन तकलीफों को दूर करने का प्रयास करते रहे हैं, किन्तु अब भाजपा शासन में यह कसक जनता महसूस कर रही है कि जनता के बीच रहने वाला जनप्रतिनिधि सिर्फ प्रमोद जैन भाया ही हो सकता है। कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के विरूद्ध भाजपा की सरकार ने मुकदमें दर्ज करने शुरू किए तो प्रमोद जैन भाया के कहने पर राज्य के पुलिस महानिदेशक से कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने बात की और प्रमोद जैन भाया ने कहा कि भले वे जेल चले जाएं, लेकिन अपने कार्यकर्ताओं पर आंच नहीं आने देंगे ऐसे नेता को आज अन्ता की जनता अपने जनप्रतिनिधि के रूप में देख रही है।
उन्होंने कहा कि एक ओर कांग्रेस शासन था जब एक से बढ़ कर एक जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेशवासी लाभान्वित हो रहे थे और दूसरी ओर अब करीब दो वर्ष से भाजपा सरकार का शासन है, किन्तु एक उपलब्धि इस सरकार की भाजपा के नेता नहीं बता सकते। राज्य में मुख्यमंत्री भी इतना कमजोर है कि झालावाड़ में सात बच्चों की स्कूल भवन की छत गिरने से हुई मौत पर वहां नहीं गए जबकि हैलीकॉप्टर से राज्य में भ्रमण करते हैं।
श्री डोटासरा ने उपस्थित जनसमूह से 11 नवम्बर को प्रमोद जैन भाया की फोटो एवं हाथ के निशान के सामने के नीले बटन को दबा कर कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने का आग्रह किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित