बारां , नवम्बर 11 -- राजस्थान के बारां जिले में अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण जारी है और अपराह्न तीन बजे तक लगभग 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
निर्वाचन विभाग के अनुसार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्ण जारी हैं और अपराह़न तीन बजे तक 64.68 प्रतिशत मतदाता अपने वोट डाल चुके थे। इससे पहले सुबह पहले दो घंटे में मतदान थोड़ा धीमा रहा और उसके बाद के दो घंटों में मतदान में तेजी आयी और मतदान केन्द्रों पर लंबी लंबी कतारें लग गयी और पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 28.74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया इसके बाद एक बजे तक 47.77 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। उपचुनाव में मतदाता उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित