बारां , नवंबर 14 -- राजस्थान में अंता विधानसभा उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार सुबह आठ बजे शुरु हो गई।
निर्वाचन विभाग के अनुसार मतगणना 14 टेबलों पर 20 राउंड में की जायेगी। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जा रही है और इसके बाद इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से मतों की गिनती की जाएगी। चुनाव में 271 ईवीएम मशीनों को उपयोग में लिया गया। कुछ देर बाद मतगणना में रुझान मिलने शुरु हो जायेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित