बारां , नवंबर 14 -- राजस्थान के बारां जिले में अंता विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना के चौथे दौर के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा लगभग डेढ़ सौ मतों से आगे हो गये हैं।
मतगणना में मिल रहे रुझान के अनुसार श्री मीणा को मतगणना के चौथे दौर में 14 हजार 12 मत मिले है तथा कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया को 13 हजार 860 मत मिले है, जबकि सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मोरपाल सुमन नौ हजार 659 मतों के साथ तीसरे स्थान पर है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित