बारां , नवंबर 14 -- राजस्थान के बारां जिले में अंता विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना के पहले दौर के बाद कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया लगभग ढाई सौ मतों से आगे चल रहे हैं।
मतगणना में मिल रहे रुझान के अनुसार श्री भाया 3407 मतों के साथ सबसे आगे हैं, जबकि सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मोरपाल सुमन इस शुरुआती रुझान में 3135 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं तथा निर्दलीय नरेश मीणा 3161 मतों के साथ दूसरे नंबर चल रहे हैं। पहले दौर में 39 मत नोटा में गये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित