बारां , नवंबर 14 -- राजस्थान के बारां जिले में अंता विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के 15वें दौर में कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया 15 हजार से अधिक मतों की बढ़त बना ली है।

श्री भाया को मतगणना के 18वें दौर तक 65 हजार 909 मत मिले और वह अपने निकतम प्रतिद्वंद्वी एवं सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मोरपाल सुमन से 15 जार 73 मतों से आगे चले रहे हैं। श्री सुमन इस दौर तक 50 हजार 836 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 49 हजार 566 मत मिले हैं। मतगणना के 18वें दौर तक एक लाख 71 हजार 938 मतों की गिनती हुई। इनमें इन उम्मीदवारों के अलावा अन्य प्रत्याशियों एवं नोटा में भी मत पड़े हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित