बारां , नवंबर 14 -- राजस्थान के बारां जिले में अंता विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया अपनी बढ़त बनाये हुए हैं और वह मतगणना के 15वें दौर में करीब साढ़े तेरह हजार मतों से आगे चल रहे हैं।

इससे पहले मतगणना में तीसरे स्थान पर चल रहे सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मोरपाल सुमन इस दौर तक 42 हजार 235 मतों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं, जबकि पहले स्थान पर चल रहे श्री भाया को अब तक 55 हजार 689 मत मिले हैं और श्री सुमन से 13 हजार 454 मतों से आगे हैं।

पिछले कई दाैर में दूसरे स्थान पर चले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने अब तक की मतगणना में 41 हजार 396 मत लेकर तीसरे स्थान पर आ गये हैं। मतगणना के 15वें दौर तक एक लाख 43 हजार 959 मतों की गिनती हुई। इनमें इन उम्मीदवारों के अलावा अन्य प्रत्याशियों एवं नोटा में भी मत पड़े हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित