बारां , नवंबर 14 -- राजस्थान के बारां जिले में अंता विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के 12वें दौर में भी कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया आगे चल रहे हैं।

श्री भाया अपने निकटतम् प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा से नौ हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं। श्री भाया को अब तक 44 हजार 74 मत मिले है तथा श्री मीणा ने 34 हजार 868 मत हासिल किये जबकि सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मोरपाल सुमन 32 हजार 951 मतों के साथ तीसरे स्थान पर है।

मतगणना के 12वें दौर तक एक लाख 15 हजार 634 मतों की गिनती हुई। जिनमें इन उम्मीदवारों के अलावा अन्य प्रत्याशियों एवं नोटा में भी मत गये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित