बारां , नवंबर 14 -- राजस्थान के बारां जिले में अंता विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना के छठे दौर के बाद कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया फिर आगे हो गये हैं।
श्री भाया को मतगणना के छठे दौर में अपने निकटतम् प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा से करीब पांच हजार मतों से आगे चल रहे हैं। श्री भाया को छठे दौर तक 23 हजार 693 मत मिले है तथा श्री मीणा ने 18 हजार 644 मत हासिल किए जबकि सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मोरपाल सुमन 15 हजार 988 मतों के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित