बारां , नवम्बर 09 -- राजस्थान में बारां जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत रविवार को मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण एवं मतदान सामग्री वितरण केन्द्र पर तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

श्री तोमर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में बनाए गए प्रशिक्षण स्थल एवं मतदान सामग्री वितरण केन्द्र पहुंचे। यहां उन्होंने मतदान के लिए तैयार की गई ईवीएम और वीवीपेट मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था, मतदान सामग्री वितरण एवं संग्रहण के लिए बनाए गए काउंटरों, आवागमन की व्यवस्था, मतदान के पश्चात सामग्री के संग्रहण की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण के लिए बनाए जा रहे पाण्डाल में कार्मिकों की बैठक व्यवस्था और काउंटरों की स्थिति एवं पार्किंग व्यवस्था का अवलोकन करते हुए दिशा निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित