नयी दिल्ली , नवंबर 21 -- अंतर्राष्ट्रीय सस्य विज्ञान कांग्रेस के छठे सम्मेलन आईएसी -2025 में जलवायु-सहिष्णु, पर्यावरण-अनुकूल और टिकाऊ कृषि प्रणालियों को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर गहन चर्चा की जायेगी।

यह सम्मेलन आगामी 24-26 नवंबर तक यहां पूसा संस्थाान में आयोजित होगा। यह भारतीय सस्य विज्ञान सोसाइटी द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, आदि संस्थाओं के सहयोग से किया जा रहा तीन-दिवसीय वैश्विक सम्मेलन है।

इस बार के सम्मेलन का मुख्य विषय - स्मार्ट कृषि-खाद्य प्रणालियों और पर्यावरण संरक्षण के लिए सस्य विज्ञान का पुनः अवलोकन, रखा गया है। इसका उद्घाटन कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। कई प्रमुख वैज्ञानिक, सचिव-स्तरीय अधिकारी तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों जैसे एफएओ, इक्रीसेट, आईआरआरआई आदि के विशेषज्ञ भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित