पटना , दिसंबर 08 -- बिहार की राजधानी पटना स्थित राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में चल रहे अंतर्राज्यीय अवैध हथियारों और कारतूस तस्करी के कथित नेटवर्क के मामले में गिरफ्तार दो अभियुक्तों को सोमवार को हिरासती पूछताछ के लिए दस दिनों के पुलिस रिमांड पर एनआईए को सौंपे जाने का आदेश दिया ।

एनआईए ने हरियाणा राज्य के निवासी पिता- पुत्र विजय कालरा और कुश कालरा को गिरफ्तार करने के बाद आज विशेष न्यायाधीश अभिजीत कुमार की अदालत में पेश किया जहां विशेष अदालत ने दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में लेने के बाद जेल भेजे जाने का आदेश दिया। उसके बाद एनआईए की ओर से एक आवेदन दाखिल कर इन अभियुक्तों से हिरासती पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपे जाने की प्रार्थना की गई।

आवेदन पर सुनवाई के बाद अदालत ने दोनों अभियुक्तों को दस दिनों के पुलिस रिमांड पर हिरासती पूछताछ के लिए एनआईए को सौंपे जाने का आदेश काराधीक्षक को दिया है।

एनआईए ने यह प्राथमिकी आर सी 01/2025 के रूप में शस्त्र अधिनियम की धारा 25 (1) बी,26, 35, 25 (1ए ए) के तहत 17 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज की है । अदालत में यह मुकदमा विशेष वाद संख्या 7/2025 के रूप में दर्ज किया गया है ।

प्राथमिकी के अनुसार 22 जून 2025 को नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की 117 गोलियां बरामद हुई जिनके लिए रहुई थाना कांड संख्या 363/ 2025 दर्ज किया गया । उसी दिन कैमूर जिले के मोहनिया थाना में एक प्राथमिकी संख्या 554/ 2025 दर्ज की गई जिसमें 8 एमएम की 2950 गोलियां तथा 32 बोर की 750 गोलियां बरामद की गई थी। फिर ठीक उसी दिन नालंदा जिले के सोहसराय थाना में प्राथमिकी संख्या 169 /2025 दर्ज की गई जिसमें 9 एमएम की 444 और पॉइंट 38 बोर की 273 गोलियां बरामद की गई थी। इसके अलावा कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए थे।

जांच में तीनों मामले एक दूसरे से आपस में जुड़े हुए मिले तथा तीनों मामलों में सभी अभियुक्तों की संलिप्तता पाई गई। इसके अलावा बड़े आपराधिक षड्यंत्र का भी पता चला । उसके बाद सूचीबद्ध मामलों की श्रेणी में आने के कारण सरकार के आदेश से एनआईए ने इस मामले में तीनों मामलों को मिलकर अपनी प्राथमिकी दर्ज की है ।

एनआईए ने हाल ही में उपरोक्त तीनो राज्यों में लगभग 22 ठिकानों पर अपनी अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी की थी और बड़े पैमाने पर अवैध कारतूस और हथियार बरामद किए जाने का दावा किया था। एनआईए ने अंतर्राज्यीय अवैध हथियारों की तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करने का दावा करता है करते हुए अभी तक इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है । जांच अभी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित