अलवर , अक्टूबर 08 -- राजस्थान में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र मेेंं पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करके उनसे 40 लाख रुपयेे कीमत के मोबाइल बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बुुधवार को बताया कि अफजल, असलम एवं सुधीर यादव को गिरफ्तार करके उनसे 27 एप्पल कम्पनी के मोबाईल फोन बरामद किए गए हैं। इनकी कीमत करीब 40 लाख रुपये है। इन आरोपियों को तीन राज्यों की पुलिस को तलाश थी। इनके खिलाफ राजस्थान के अलावा दिल्ली पंजाब हरियाणा उड़ीसा में भी मामले दर्ज हैं। दोनों ट्रक चालक हैं।
उन्होंने बताया कि परिवादी लखनपाल सिंह ने इन आरोपियों द्वारा उसके ट्रकों से 234 सामग्रियां चुराये जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित