, Jan. 9 -- लॉस एंजिलिस, 08 जनवरी (वार्ता/शिन्हुआ) नासा के प्रशासक जैरेड आइज़ैकमैन ने गुरुवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर मौजूद अपने नवीनतम मिशन के क्रू को तय समय से पहले पृथ्वी पर वापस लाने का निर्णय लिया गया है। यह फैसला चार अंतरिक्ष यात्रियों में से एक को चिकित्सीय समस्या होने के बाद लिया गया।
श्री आइज़ैकमैन ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि यह चिकित्सीय स्थिति बुधवार को सामने आई थी, हालांकि संबंधित अंतरिक्ष यात्री की हालत अब स्थिर है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय नासा के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी तथा एजेंसी के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया गया। आने वाले दिनों में स्पेसएक्स का ड्रैगन अंतरिक्ष यान आईएसएस से रवाना होगा और चारों अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाएगा।
नासा ने चिकित्सा गोपनीयता का हवाला देते हुए प्रभावित क्रू सदस्य के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं की। इस मिशन के क्रू में नासा की अंतरिक्ष यात्री ज़ेना कार्डमैन और श्री माइक फिन्के, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जाक्सा) के अंतरिक्ष यात्री किमिया युई और रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के कॉस्मोनॉट ओलेग प्लातोनोव शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित