रांची , जनवरी 07 -- झारखंड के द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स - जमशेदपुर चैप्टर, टाटा स्टील लिमिटेड तथा सीएसआईआर-नेशनल मेटलर्जिकल लैबोरेटरी के संयुक्त तत्वावधान में 'नेक्स्ट जेनरेशन गैल्वनाइज़्ड एवं कलर कोटिंग्स (गैल्वानेक्स्ट-2026)' विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 8-9 जनवरी 2026 को होटल विवांता, गोलमुरी, जमशेदपुर में किया जा रहा है।
इस सम्मेलन का उद्देश्य हॉट डिप कोटिंग्स के क्षेत्र में कार्यरत विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं एवं उद्योग पेशेवरों के बीच विचारोत्तेजक चर्चा के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना तथा सहयोग और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना है। सम्मेलन में गैल्वनाइज़्ड उत्पादों, प्रक्रियाओं, नई तकनीकों एवं वर्तमान चुनौतियों जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें सततता (सस्टेनेबिलिटी) पर विशेष ध्यान रहेगा।
इस मेगा इवेंट में देश-विदेश की 70 से अधिक संस्थाओं से 300 से अधिक प्रतिनिधि एवं वक्ता भाग लेंगे। कुल 10 तकनीकी सत्रों में 70 से अधिक तकनीकी शोध-पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें प्लेनरी टॉक्स एवं की-नोट व्याख्यान शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, सम्मेलन की विषय-वस्तु से संबंधित क्षेत्रों में चुनौतियों, तकनीकी नवाचारों, रणनीतिक दृष्टिकोण एवं परिचालन वास्तविकताओं पर विचार-विमर्श हेतु दो अलग पैनल चर्चा सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।
इस सम्मेलन में इंटरनेशनल जिंक एसोसिएशन, इंडिया लेड एंड जिंक डेवलपमेंट एसोसिएशन, आईआईटीएफ़, अमेरिकन प्रीकोट ग्रुप, जॉन कॉकरेल, बर्जर बेकर, TBD, इकोल सेंट्रल पेरिस, फ्रांस, आर्सेलर मित्तल, शिकागो, टैंगस्टील एचबीआईएस ग्रुप, चीन, एंड्रिट्ज़ ग्रुप, द शेरविन-विलियम्स कंपनी, एल्के केमिकल्स, निहोन पार्कर, डूमा-बैंड जिंक, थर्मो फिशर साइंटिफिक; मालवर्न पैनालिटिकल; ज़ाइस इंडिया; इंडस्ट्रॉन टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड; स्वानसी यूनिवर्सिटी, यूके; जलप नेपाल प्राइवेट लिमिटेड; ग्रीनोवोक स्पेशियलिटी कोटिंग्स प्राइवेट लिमिटेड; हार्वर्ड, अमेरिका; प्राइमेटल्स; ईएमजी ऑटोमेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड; जेएसडब्ल्यू स्टील; लैमिफ्लेक्स; योगीजी डिजी; रिटमैन, चीन; डैनिएली; जेओएल; ब्रुकर; एमेटेक; पायनियर फर्नेसिज;ईएमजी; एटीएस; होरिबा; फिच इंजीनियरिंग; क्वेकर; आईआईटी कानपुर; आईआईटी रुड़की; आईआईटी जोधपुर; आईआईटी जम्मू; सीएसआईआर-एनएमएल, जमशेदपुर; टाटा स्टील लिमिटेड; एनआईटी राउरकेला जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधि भारतीय गैल्वनाइज़्ड उद्योगों की वृद्धि और सफलता के लिए उन्नत तकनीकों एवं सतत प्रथाओं को अपनाने पर अपने विचार साझा करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित