नयी दिल्ली 22 नवम्बर (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) और अंतरराष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन (आईएसएसए) जैसे प्रमुख वैश्विक संस्थानों ने 21 नवम्बर को चार श्रम संहिताएँ लागू करने संबंधी केंद्र सरकार की घोषणा का स्वागत किया है।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकरी दी। इन संस्थाओं ने कहा कि यह कदम सामाजिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने, न्यूनतम वेतन ढांचे को मजबूत करने और संस्थागत क्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सुधार है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित