चंडीगढ़ , नवंबर 29 -- नयी दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2025 में हरियाणा पवेलियन ने स्वच्छ मंडप श्रेणी में गोल्ड मेडल हासिल कर शानदार उपलब्धि दर्ज की है। मेले में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किये गये, जिनमें हरियाणा ने स्वच्छता के क्षेत्र में बाजी मारी।
मंडप के निदेशक अनिल चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन और मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्य प्रशासक श्यामल मिश्रा तथा प्रशासक विनय प्रताप सिंह की अगुवाई में 14 से 27 नवंबर तक आयोजित यह 44वां व्यापार मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। हरियाणा पवेलियन लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जहां संस्कृति, इनोवेशन और विकास की अनोखी झलक देखने को मिली।
समापन समारोह में हरियाणा पवेलियन को स्वच्छ मंडप में गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। निदेशक चौधरी ने इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
इस बार पवेलियन में 'एआई ताऊ' का नया प्रयोग किया गया था, जिसने आगंतुकों को खासा आकर्षित किया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तैयार यह ताऊ हरियाणवी अंदाज में मज़ेदार तरीके से सरकारी योजनाओं की जानकारी देता था। बटन दबाते ही यह खड़ा होकर संवाद शुरू कर देता था, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।
पवेलियन में 11 कारीगरों एवं स्वयं सहायता समूहों तथा 22 एमएसएमई इकाइयों ने अपने स्टॉल लगाये, जो खरीदारों के आकर्षण का केंद्र रहे। 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की थीम पर आधारित पवेलियन में सूरजकुंड मेला और गीता जयंती को भी खूबसूरती से सजाया गया था।
लोगों ने पवेलियन में खूब फोटो और सेल्फी लीं और हरियाणवी संस्कृति से रूबरू हुए। निदेशक चौधरी ने बताया कि मेला अत्यंत सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित