बेमेतरा , अक्टूबर 01 -- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर जिले के टाउनहॉल परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के दिन बुधवार को ही बुजुर्गों के साथ समाज कल्याण विभाग का भेदभाव देखने को मिला। बेमेतरा में समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्ध जन दिवस का कार्यक्रम मनाया गया वहीं जिनका कार्यक्रम था उन्हें दिव्यांग व बुजुर्गों को जमीन पर घंटो बैठना पड़ा। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वृद्ध जन शामिल हुए और बुजुर्ग जमीन पर ही बैठकर कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में जिले के स्थानीय विधायक दीपेश साहू, नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस अवसर पर वृद्ध जन को शासन की विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में वृद्ध जन एवं युवाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित लोगों ने सराहा। इसके साथ ही जागरूकता संदेशों के माध्यम से समाज में वृद्ध जन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित