चंडीगढ़ , नवंबर 21 -- हरियाणा ने गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) 2025 की शुभारंभ परेड में अपनी पहली भव्य राज्य झांकी प्रस्तुत की। आईएफएफआई ने इस वर्ष पारंपरिक उद्घाटन समारोह की जगह एक आकर्षक और रंगारंग 'सड़क परेड' का आयोजन किया, जिसने दर्शकों को भारतीय संस्कृति और सिनेमा के रंगों से सराबोर एक अनोखा "चलित उत्सव" अनुभव कराया।
उल्लेखनीय है कि 20 से 28 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाला यह नौ-दिवसीय प्रतिष्ठित महोत्सव फ़िल्म बाजार सहित अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का केंद्र बना हुआ है।
सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं कला संस्कृति विभाग के महानिदेशक के.एम. मकरंद पांडुरंग के निर्देशन में "नॉनस्टॉप फिल्मी हरियाणा" झांकी तैयार की गई।
हरियाणा की इस झांकी ने देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों, फिल्म निर्माताओं एवं दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। झांकी में राज्य की सांस्कृतिक विरासत, हरियाणा का सिनेमा से जुड़ाव और प्रदेश की विविध लोकेशन्स को अत्यंत सृजनात्मक अंदाज़ में प्रस्तुत किया गया। इसे देखने के लिए देशी-विदेशी पर्यटक अत्यधिक उत्साहित दिखाई दिए।
"नॉनस्टॉप फिल्मी हरियाणा" की थीम के माध्यम से दर्शाया गया कि हरियाणा वह भूमि है जहाँ कहानियाँ मिट्टी में पनपती हैं और कला फसलों की महक में अपना सौंदर्य सँवारती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित