रायपुर , दिसंबर 02 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि छत्तीसगढ़ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का नया केन्द्र बना रहा है।
रायपुर पहुंचे श्री शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब भारतीय क्रिकेट के उभरते केंद्रों में शामिल हो चुका है। लगातार अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी से यह स्पष्ट है कि राज्य तेज़ी से क्रिकेट के राष्ट्रीय और वैश्विक नक्शे पर अपनी जगह मजबूत कर रहा है। उन्होंने बताया कि स्टेडियम के इंफ्रास्ट्रक्चर को और आधुनिक बनाने के लिए बीसीसीआई और प्रदेश के खेल विभाग के साथ विशेष बैठक होगी, जिसमें सुविधाओं के उन्नयन और भविष्य के मैचों की रूपरेखा तय की जाएगी।
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि दर्शकों और खिलाड़ियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई नई पहल जल्द लागू की जाएँगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला बुधवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली जा रही इस सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित