कोरबा , दिसंबर 02 -- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में देश का नाम रोशन करने वाली संजू देवी का कोरबा जिले के पाली में मंगलवार को ऐतिहासिक स्वागत किया गया। शिव मंदिर चौक स्थित स्वागत मंच पर पाली-तानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम, विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों ने चैंपियन खिलाड़ी का पुष्पमालाओं से सम्मान किया।
विधायक तुलेश्वर मरकाम ने कहा कि "संजू सिर्फ प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की पहचान बन चुकी हैं।" उन्होंने संजू देवी को 51 हजार रुपए नगद प्रदान किए और आगे भी हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इसके साथ ही विधायक मरकाम ने अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर संजू देवी को सरकारी नौकरी, जिला खनिज न्यास से सम्मान राशि, तथा तीन करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि देने की मांग भी की।
संजू देवी के सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और स्थानीय लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित