उज्जैन , दिसंबर 25 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उद्योग-अनुकूल नीतियों के चलते उज्जैन अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की नई पसंद बनकर उभर रहा है। अमेरिका सहित कई देशों की बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने उज्जैन की विक्रम उद्योगपुरी, देवास औद्योगिक क्षेत्र और आगर मालवा औद्योगिक पार्क में अपने प्लांट स्थापित किए हैं, जहां निर्मित सामग्री का विदेशों को निर्यात भी किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के अधिकारी राजेश राठौर ने बताया कि उज्जैन की विक्रम उद्योगपुरी में अमेरिका की आरपीएसपीएल प्राइवेट लिमिटेड, पेप्सीको इंडिया होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड तथा ऑस्ट्रेलिया की प्लेग्रोटाइज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने प्लांट स्थापित किए हैं। इसके अलावा जर्मनी की वोल्वो आयशर कंपनी के प्लांट भी यहां कार्यरत हैं। देवास औद्योगिक क्षेत्र में जापान की सेनओह इंडिया लिमिटेड और स्पेन की रोका सेनेटरी प्राइवेट लिमिटेड ने अपने प्लांट लगाए हैं। मेडिकल डिवाइस पार्क में अमेरिका की क्लीनिसप्लाईज प्राइवेट लिमिटेड और साउथ कोरिया की ई-फाइबर प्राइवेट लिमिटेड कार्य कर रही हैं। वहीं आगर मालवा औद्योगिक पार्क में कनाडा की मेककेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड संचालित है।

उन्होंने बताया कि इन अंतरराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा व्हिप्ड क्रीम, बेवरेजेस, खिलौने, ऑटोमोबाइल पार्ट्स, सेनेटरी वेयर, मेडिकल डिवाइसेज, कैंसर डिटेक्शन किट, फ्रेंच फ्राइज जैसी सामग्री का निर्माण किया जा रहा है, जिनका निर्यात विदेशों को किया जा रहा है। इसके साथ ही कई भारतीय कंपनियां भी विक्रम उद्योगपुरी, नागझिरी, देवास औद्योगिक क्षेत्र और रतलाम में स्थापित इकाइयों से अपने उत्पादों का निर्यात कर रही हैं। इनमें अमूल इंडिया, इस्कॉन बालाजी, बेस्ट लाइफस्टाइल, आरपीएसपीएल, सन फार्मास्यूटिकल और आईपीसीए लैबोरेट्रीज शामिल हैं, जिनके उत्पाद अमेरिका, यूक्रेन, रूस, कोरिया, कनाडा और सिंगापुर जैसे देशों को भेजे जा रहे हैं।

राजेश राठौर ने बताया कि विक्रम उद्योगपुरी क्षेत्र में किसानों को भूमि के बदले शासकीय गाइडलाइन के अनुसार 450 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है, जबकि 250 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज अतिरिक्त रूप से दिया गया। इस तरह किसानों को कुल 700 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान की गई है, जिससे वे संतुष्ट हैं और उन्होंने अन्य स्थानों पर पूर्व भूमि की तुलना में अधिक नई जमीन खरीदी है।

उन्होंने बताया कि ग्राम नागझिरी में बेस्ट लाइफ कॉर्पोरेशन और ग्राम नवाखेड़ा में प्रतिभा स्वराज लिमिटेड को भूमि आवंटन कर वस्त्र एवं परिधान उद्योग को बढ़ावा दिया गया है। इन दोनों परियोजनाओं से 315 करोड़ रुपये का निवेश और 5 हजार से अधिक रोजगार सृजित हुए हैं, जिनमें 90 प्रतिशत से अधिक महिलाएं कार्यरत हैं।

इसके अलावा उच्च कौशल रोजगार और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए उज्जैन में आईटी पार्क फेस-1 का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। यह परियोजना 2.161 हेक्टेयर भूमि पर विकसित की जा रही है, जिसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पिछले वर्ष किया था। वहीं ताजपुर औद्योगिक क्षेत्र को 85 हेक्टेयर में 56 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है, जहां अब तक 180 इकाइयों को भूमि आवंटित की जा चुकी है और 115 करोड़ रुपये के निवेश से 650 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित