अलवर , जनवरी 07 -- राजस्थान में वन्यजीव संरक्षण, फिटनेस और पर्यटन को एक साथ जोड़ने वाली अंतरराष्ट्रीय अलवर टाइगर मैराथन का बुधवार को औपचारिक आगाज अलवर के ऐतिहासिक महल चौक स्थित सिटी पैलेस में भव्य कार्यक्रम के साथ हुआ।

यह आयोजन अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ सरिस्का बाघ अभयारण्य और अलवर की वैश्विक पहचान को मजबूत करना है।

कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव, वन राज्य मंत्री संजय शर्मा, बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा, प्रशासनिक अधिकारी, खेल विभाग, वन विभाग और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। मंच पर मौजूद अतिथियों ने अलवर टाइगर मैराथन को केवल एक खेल आयोजन नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण, बाघों के प्रति जागरुकता और स्वस्थ भारत की दिशा में बड़ा कदम बताया।

इस अवसर पर बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा को अलवर टाइगर मैराथन का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया गया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में रणदीप हुड्डा के साथ करार पर हस्ताक्षर किए गए। रणदीप हुड्डा ने कहा कि अलवर और सरिस्का उनके दिल के बेहद करीब हैं और वह बाघ संरक्षण एवं फिटनेस के इस अभियान से जुड़कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

इस मौके पर बॉलीवुड सितारे रणदीप हुडडा ने कहा कि इस माहौल में भागीदारी की। यह अपने आप में बहुत बड़ी चीज है। पर्यावरण को लेकर उनकी जो रुचि रहती है, इससे उन्हें बहुत प्रोत्साहन मिला है। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि इसका हिस्सा बनूं। उन्होंने कहा, "आज मेरा सौभाग्य है कि इस बड़े आयोजन के लिए मुझे योगदान का मौका मिला।"श्री हुड्डा ने कहा कि इस वर्ष यह मैराथन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही है । कई देशों से यहां पर लोग आ रहे हैं। अलवर सिर्फ अब आपका शहर नहीं रह गया है, अब यह विश्व के नक्शे पर आ जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन बाघ संरक्षण से जुड़ा है। सरिस्का बाघ अभयारण्य एनसीआर का एकमात्र बाघ अभयारण्य है। यहां पर लोग आएं। यहां पर पर्यटन बढ़े । यहां पर लोगों को फिटनेस की प्रेरणा मिले और यहां के बाघों का संरक्षण भी हो । यह सारे निशाने एक साथ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने लगाये हैं।

इस अवसर पर राजस्थान पर्यटन विभाग एवं अलवर टाइगर मैराथन के आयोजक वी-शक्ति ट्रस्ट के मध्य ओर खेल के क्षेत्र में सिनर्जी स्टील अलवर और जीडी कॉलेज के बीच करार हुआ। इसके अलावा अतिथियों ने बाघ अभयारण्य के कैलेंडर का भी विमोचन किया।

राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि दो वर्ष पहले यहां बाघों की संख्या बहुत कम थी, लेकिन पर्यावरण संरक्षण और बाघ संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अथक प्रयासों से यहां संरक्षण के काम किए गए जिसका परिणाम यह है कि अब यहां 50 बाघ, बाघिन और शावक मौजूद हैंं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित