विंडहोक , जनवरी 19 -- जेसन रोल्स (नाबाद 125) और कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया (103) की शतकीय पारियों के बाद गेंदबाज के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को अंडर-19 विश्वकप के 11वें मुकाबले में तंजानिया को 329 रनों से शिकस्त दी।
398 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तंजानिया की टीम दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी आक्रमण के आगे अधिक देर नहीं टिक सकी और पूरी टीम 32.2 ओवरों में मात्र 68 रन पर ढ़ेर हो गई। तंजानिया के लिए सिम्बा म्बाकी ने सर्वाधिक 17 रन बनाये। एक्रे ह्यूगो (12) और रेमंड फ्रांसिस (10) रन बनाकर आउट हुये। शेष बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। दक्षिण अफ्रीका के लिए बयांडा माजोला और जेसन रोल्स ने दो-दो विकेट लिये। माइकल क्रुइस्कैम्प, बैंडिले मबाथा, कॉर्न बोथा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां तंजानिया की अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए जोरिच वान शाल्कविक और अदनान लागाडियन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। आठवें ओवर में अल्फ्रेड डैनियल ने जोरिच वान शाल्कविक 34 गेंदों में (47) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। 4वें ओवर में अदनान लागाडियन 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित