विंडहोक , जनवरी 26 -- विरान चामुदिथा और कुगाथास मथुलन (दो-दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के बाद सेनुजा वेकुनागोडा (43) तथा दिमंथा महाविथान (37) की पारियों की बदौलत श्रीलंका ने सोमवार को अंडर-19 विश्वकप के 28वें मुकाबले में अफगानिस्तान को 19 गेंदें शेष रहते चार विकेट से शिकस्त दी।

194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 46.5 ओवरों में छह विकेट पर 194 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। सेनुजा वेकुनागोडा ने श्रीलंका के लिए सर्वाधिक (43) रनों की पारी खेली तथा दिमंथा महाविथान (37) रन बनाये। इसके अलावा अमेरिका की जीत में दुलनिथ सिगेरा ने (30), कविजा गमागे (25) और चमिका हेनातिगाला ने नाबाद 22 रनों का योगदान दिया। अफगानिस्तान के लिए रूहल्लाह अरब ने दो विकेट लिये। अब्दुल अजीत, वहीदुल्लाह जदरान, नूरिस्तानी उमरजई और खातिर स्टानिकजई ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 193 के स्कोर पर समेट दिया था। बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पांचवें ओवर में खालिद अहमदजई (पांच) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद फैसल शिनोजादा ने उस्मान सादात के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिय 34 रन जोड़े। 14वें ओवर में फैसल (22) के रनआउट होने पर यह साझेदारी टूटी। उजैरउल्लाह नियाजी (तीन), कप्तान महबूब खान (तीन) भी जल्द आउट होकर पवेलियन लौट गये। अजीज़ुल्लाह मिआखिल ने उस्मान सादात के साथ पांचवें विकेट लिये 76 रन जोड़े। 41वें ओवर में विरान चामुदिथा ने उस्मान सादात (61) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद 44वें ओवर में अजीज़ुल्लाह मिआखिल (43) के रनआउट हो गये। श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण के आगे अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 193 रन पर सिमट गई। रूहल्लाह अरब 22 रन बनाकर नाबाद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित