अहमदाबाद , नवंबर 12 -- गुजरात के अहमदाबाद में एका एरेना ट्रांसस्टेडिया में 22 से 30 नवंबर 2025 तक एएफसी अंडर-17 एशियन कप 2026 क्वालीफायर ग्रुप डी में भारत, ईरान, फिलिस्तीन, लेबनान और चीनी ताइपे की अंडर-17 टीमों के बीच मुकाबले होंगे।

इसी टूर्नामेंट की मेजबानी के साथ ही अहमदाबाद चीन, थाईलैंड, जॉर्डन और वियतनाम जैसे वैश्विक खेल स्थलों की सूची में शामिल हो गया है। अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल लाने में खेल बुनियादी ढांचे को विकसित करने और जमीनी स्तर पर फुटबॉल को बढ़ावा देने के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस प्रतियोगिता में भारत, ईरान, फिलिस्तीन, लेबनान और चीनी ताइपे की अंडर-17 टीमों के बीच कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। जिसमें 22, 24, 26, 28 और 30 तारीख को प्रतिदिन दो मैच शाम 4:30 बजे और शाम 7:30 बजे खेले जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित