चेन्नई , अक्टूबर 06 -- पूर्व युवा विश्व चैंपियन अंकुशिता बोरो और अरुंधति चौधरी चेन्नई में आयोजित पहले बीएफआई कप 2025 के महिला फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वालों में शामिल रहीं। अंकुशिता (असम) ने अपनी विशिष्ट आक्रामकता का प्रदर्शन करते हुए (60-65 किग्रा) वर्ग में राजस्थान की पार्थवी ग्रेवाल को 3:2 से हराया, जबकि अरुंधति (सर्विसेज) ने (65-70 किग्रा) भार वर्ग में स्नेहा (एआईपी) को 5:0 से हराकर अपनी श्रेष्ठता का परिचय दिया।
विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता परवीन हुड्डा (साई) ने भी (57-60 किग्रा) फाइनल में प्रिया (हरियाणा) को 3:2 से हराकर जीत हासिल की और एलीट महिला प्रतियोगिता ने सभी दस भार वर्गों में अपनी चैंपियन का ताज पहनाया।
महिलाओं के अन्य फाइनल मुकाबलों में निवेदिता कार्की (उत्तराखंड) ने विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मंजू रानी (रेलवे) को 3:2 से हराकर (45-48 किग्रा) भार वर्ग का खिताब जीता, जबकि भावना शर्मा (रेलवे) ने सविता (रेलवे) को (48-51 किग्रा) भार वर्ग में 5:0 से हराया। महाराष्ट्र की खुशी जाधव ने दिव्या पवार (एआईपी) को 3:2 से हराकर (51-54 किग्रा) स्वर्ण पदक जीता, और हिमाचल प्रदेश की विनाक्षी धोटा ने मुश्कन (एआईपी) को (54-57 किग्रा) भार वर्ग में 5:0 से हराया। मोनिका (साई) ने निशु (हरियाणा) पर 4:1 से जीत हासिल कर (70-75 किग्रा) का ख़िताब जीता, बबीता बिष्ट (एआईपी) ने कोमल (पंजाब) को (75-80 किग्रा) वर्ग में 3:2 से हराया, और रितिका (साई) ने शिवानी तोमर (एआईपी) को 5:0 से हराकर (80-80 किग्रा) का ख़िताब अपने नाम किया।
पुरुष वर्ग में, एस. विश्वनाथ (सर्विसेज) ने (47-50 किग्रा) भार वर्ग में गोपी मिश्रा (सर्विसेज) को 5:0 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया। हालांकि, एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल (सर्विसेज) को (50-55 किग्रा) सेमीफाइनल में टीम के ही आशीष (सर्विसेज) से 1:4 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (सर्विसेज) ने (55-60 किग्रा) मुकाबले में मितेश देसवाल (रेलवे) को 5:0 से हराकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित