रूद्रपुर , दिसंबर 03 -- उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराये जाने की मांग को लेकर शनिवार को ऊधमसिंह नगर के गदरपुर में प्रदर्शन किया।

इस दौरान श्री आर्य ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड आज केवल एक परिवार का दुख न होकर पूरे उत्तराखंड का दुख है और बेटियों की सुरक्षा और हमारी न्याय व्यवस्था पर लगा एक गहरा सवाल है।

उन्होंने कहा कि जब महीनों बाद भी पीड़ित परिवार न्याय की प्रतीक्षा में है और सच तक पहुँचने की राह बार-बार रोकी जा रही है, तब प्रदेश सरकार की चुप्पी और टालमटोल वाला रवैया असहनीय हो जाता है। न्याय तभी सार्थक होगा जब इस जघन्य अपराध की सीबीआई से स्वतंत्र, निष्पक्ष जांच हो और अपराधी चाहे कितने ही रसूख़दार क्यों न हों उन्हें कठोरतम सज़ा मिले। इसी संकल्प और उत्तराखंड की बेटियों के सम्मान की रक्षा के लिए आज गदरपुर तहसील के बाहर जुलूस एवं धरना-प्रदर्शन कर सरकार की जवाबदेही तय करने का स्पष्ट संदेश दिया गया।

उन्होंने कहा कि यह संघर्ष किसी राजनीतिक दल का नहीं बल्कि सच, इंसाफ़ और भविष्य की पीढ़ियों की सुरक्षा का संघर्ष है और यह आवाज़ तब तक उठती रहेगी जब तक अंकिता को पूरा न्याय नहीं मिल जाता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित