श्रीनगर , जनवरी 03 -- उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर के चुंगी से गोला बाजार तक जुलूस निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर अंकिता हत्याकांड में दोषियों के नाम उजागर होने पर सीबीआई जांच की मांग की है।

इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर के ऐतिहासिक गोला बाजार में एकत्रित हुए। जहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं प्रदर्शनकारियों ने सरकार व भाजपा नेताओं के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर विरोध जताया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी का नाम उजागर किया गया है, लेकिन सरकार उस वीआइपी पर कार्रवाई करने के बजाय उसे बचाने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार यदि इस मामले में पाक-साफ है तो अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने से क्यों डर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित