हैदराबाद , नवंबर 01 -- प्रतिष्ठित वैज्ञानिक अंकथी राजू ने शनिवार को हैदराबाद के रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) का निदेशक कार्यभार संभाल लिया।
गौरतलब है कि डीआरडीएल, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स की एक प्रमुख डीआरडीओ प्रयोगशाला है जो मिसाइल विकास कार्यक्रमों के लिए अत्याधुनिक रक्षा प्रणालियों के डिज़ाइन, विकास और वितरण का नेतृत्व करती है।
आज यहाँ जारी एक रक्षा विज्ञप्ति में बताया गया कि श्री राजू ने हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय (ओयू) के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.ई. और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मुंबई से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग प्रोपल्शन में एम.टेक. की उपाधि हासिल की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित