नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- Zomato के फाउंडर और Eternal के CEO दीपिंदर गोयल ने हाल ही में अपने नए हेल्थ-टेक डिवाइस Temple का टीजर जारी किया। यह छोटा सा गोल्डन वियरेबल माथे या टेम्पल (कान के पास) पर लगाया जाता है और दावा किया जा रहा है कि यह रियल-टाइम ब्रेन ब्लड फ्लो मॉनिटर कर सकता है। गोयल ने बताया कि यह एक एक्सपेरिमेंटल डिवाइस है और उन्होंने इसे लगभग एक साल से खुद इस्तेमाल किया है। उनका कहना है कि यह दिमाग से जुड़ी हेल्थ और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद कर सकता है।Gravity Aging Hypothesis- क्या कहती है गोयल की थ्योरी? Temple डिवाइस को गोयल ने अपनी थ्योरी 'Gravity Aging Hypothesis' से जोड़ा है। इस के मुताबिक, गुरुत्वाकर्षण (gravity) हमारे दिमाग तक लगातर ब्लड फ्लो को प्रभावित कर सकता है। गोयल का मानना है कि upright post...