नई दिल्ली, फरवरी 17 -- Zomato AI Tool: फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने एआई लैस कस्टमर सपोर्ट प्लेटफॉर्म नगेट (Nugget) को लॉन्च किया है। इसकी घोषणा जोमैटो के को फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की है। बता दें कि नगेट एक नो-कोड, एआई लैस कस्टमर सपोर्ट सॉल्यूशन है, जो कारोबार को टेक्निकल एक्सपर्टिज की आवश्यकता के बिना ग्राहक सेवा ऑटोमेटिक करने में सक्षम बनाता है। बता दें कि आज सोमवार को कंपनी के शेयर 2% तक चढ़कर 218.83 रुपये पर पहुंच गए थे।कंपनी ने क्या कहा? दीपिंदर गोय ने नगेट को लेकर कहा, "नगेट एआई लैस कस्टमर सपोर्ट प्लेटफॉर्म है। यह अनुकूलन योग्य, कम लागत वाला और बिना डेवलपर टीम की आवश्यकता के काम करता है। गोयल ने यह भी कहा, "अगर आप किसी पुराने प्रदाता के साथ अनुबंध में हैं, तो हम नगेट को ...