नई दिल्ली, जुलाई 21 -- Eternal Q1 Results 2025: फूड डिलिवरी कंपनी इटरनल (पहले का नाम जोमैटो था) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 90 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी ने दी जानकारी में बताया है कि जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 25 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में इटरनल का नेट प्रॉफिट 253 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, रेवन्यू के मोर्चे पर इटरनल के लिए अच्छी खबर आई है। कंपनी का रेवन्यू 70.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद 7167 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष पहली तिमाही में इटरनल का रेवन्यू 4206 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, कंपनी के खर्च में 77 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद 7433 करोड़ रुपये रहा है। इटरनल का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने कहा कि उनका कंसोलिडेटेड एडस्टेड EBITDA सालाना आधार पर 42 प्रतिशत घट...