नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- इटरनल (पहले कंपनी का नाम जोमैटो था) ने एक बड़ा फैसला किया है। कंपनी ने तय किया है कि विदेशी निवेश की सीमा 49.50 प्रतिशत रहेगी। यानी इससे ज्यादा की हिस्सेदारी इटरनल में कोई विदेशी निवेशक हासिल नहीं कर पाएगा। कंपनी ने यह फैसला अपनी क्विक कॉमर्स फर्म ब्लिंकिट के क्रियान्वन में लचीलापन लाने के लिए किया गया है। जिससे कंपनी इनवेंट्री बढ़ा सके। गुरुवार को इटरनल के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी। कंपनी के शेयरों का भाव शुक्रवार को मार्केट के बंद होने के समय पर 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 231.75 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। यह भी पढ़ें- मुकेश अंबानी की यह कंपनी पहली बार दे रही है डिविडेंड, आपके दांव है क्या?इटरनर को मिला ये दर्जा 31 मार्च 2025 तक के डाटा के अनुसार इटरनल (Eternal) में घरेलू हिस्सेदारी 55 प्र...