जीरादेई, नवम्बर 14 -- बिहार की सियासी पिच पर कौन बाजी मारेगा,इसका फैसला आज हो जाएगा। जीरादेई विधानसभा सीट पर भी हार-जीत का फैसला होना है। इस सीट पर सियासी मुकाबला सीपीआई(CPI(ML)) के अमरजीत कुशवाहा और जनता दल यूनाइटेड के भीष्म प्रताप सिंह के बीच है। 2020 और 2015 के चुनाव में भी यहां एक बार लेफ्ट और एक बार जदयू का उम्मीदवार जीत चुका है। आज देखना होगा कि यह सीट किसके खाते में जाती है। पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथजीरादेई के बारे में जीरादेई बिहार के सीवान जिले में स्थित एक छोटा-सा कस्बा है,जिसका आधुनिक भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान है। यह भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद की जन्मभूमि है। डॉ.प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर 1884 को इसी कस्बे में हुआ था। वह अकेले ऐसे राष्ट्रपति हैं जिन्होंने दो कार्यकाल तक अपनी ...