जीरादेई, नवम्बर 14 -- बिहार की सियासी पिच पर कौन बाजी मारेगा,इसका फैसला आज हो जाएगा। जीरादेई विधानसभा सीट पर भी हार-जीत का फैसला होना है। काउंटिंग शुरू हो गई है। इस सीट पर सियासी मुकाबला सीपीआई(CPI(ML)) के अमरजीत कुशवाहा और जनता दल यूनाइटेड के भीष्म प्रताप सिंह के बीच है। 2020 और 2015 के चुनाव में भी यहां एक बार लेफ्ट और एक बार जदयू का उम्मीदवार जीत चुका है। आज देखना होगा कि यह सीट किसके खाते में जाती है। पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ11:26 AM- 4 राउंड के बाद जनता दल यूनाइडेट आगे,पिछड़ी सीपीआई एम एल जीरादेई सीट पर 4 राउंड की वोटों की गिनती पूरी होने के बाद जदयू के भीष्म प्रताप सिंह लगातार आगे चल रहे हैं। उनसे पीछे सीपीआई एम एल के अमरजीत कुशवाहा पीछे चल रहे हैं। दोनों के बीच 383 वोटों का अंतर है।जीरादेई के बारे में ज...