नई दिल्ली, जुलाई 22 -- Zee Entertainment Enterprises Share Price: इस समय कंपनियां तिमाही नतीजों का ऐलान किया जा रहा है। आज इस लिस्ट में आज एक और नाम जुड़ गया है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEE) ने मंगलवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 22 प्रतिशत बढ़ा है। अप्रैल से जून 2025 के दौरान जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का नेट प्रॉफिट 144 करोड़ रुपये रहा है। एक वित्त वर्ष पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 118 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, कंपनी के शेयरों में आज 6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बीएसई जी एंटरटेनमेंट के शेयर 141.15 रुपये के लेवल पर आज ओपन हुआ था। लेकिन दिन में यह स्टॉक 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद 133 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर पहुंच गय...