नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- क्योंकि सास भी कभी बहू थी का सीजन 2 फैंस के बीच लोकप्रिय हो रहा है।टीआरपी में भी ये शो नंबर दो पर अपनी जगह बनाए हुए है। शो की शूटिंग जब शुरू होने वाली थी तो कई खबरें थीं जिसमें दावा किया जा रहा था कि तुलसी यानी स्मृति ईरानी जेड प्लस सिक्योरिटी में शो की शूटिंग कर रही हैं। अब स्मृति ईरानी ने उस खबरों का सच बताया है।जेड प्लस सिक्योरिटी में शूटिंग कर रहीं स्मृति ईरानी मैशेबल से खास बातचीत में स्मृित ईरानी ने बताया कि जब उन्होंने ये खबरें पढ़ीं तो वो हैरान थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें उन खबरों पर हंसी आ रही थी। स्मृित ईरानी ने कहा, "मैं हैरान थी जब मेरे बारे में खबरें घूमने लगीं- कि मैं जेड प्लस सिक्योरिटी और कड़ी सुरक्षा के बीच शो की शूटिंग करूंगी। मैं बहुत हंसी थी।"स्मृति ईरानी ने सुनाया किस्सा इसी बातचीत के दौरान स्...