नई दिल्ली, मई 18 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में दर्शकों को जल्द ही 6 साल का लीप देखने को मिलेगा जिसके बाद ना सिर्फ कहानी बदलेगी, बल्कि कई किरदार भी बदले जाएंगे। कुछ किरदारों को हटाया जाएगा और उनकी जगह मेकर्स नए कैरेक्टर लाएंगे। अरमान पौद्दार की नई लव इंट्रेस्ट का किरदार कौन एक्ट्रेस निभा सकती है और बड़ी हो चुकी पूकी का रोल कौन करेगा जैसी जानकारियां पहले ही आ चुकी हैं। अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक मेकर्स स्टार टीवी एक्टर धीरज धूपर को YRKKH में ला सकते हैं।सीरियल में होगी धीरज धूपर की एंट्री? टेलीचक्कर ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि धीरज धूपर के ऑन बोर्ड आने की चर्चा है। गॉसिप गलियारों की मानें तो धीरज धूपर का किरदार अभिरा के इर्द-गिर्द रहेगा। असल में लीप के बाद अरमान की जिंदगी में क्या बदलाव आएंगे इस बारे में ही ज...