नई दिल्ली, जुलाई 29 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा, अरमान को वीडियो कॉल करेगी। अभिरा कहेगी, 'तुमने हमारी शादी का, हमारी बेटी का, मेरी जिंदगी का बैंड बजाकर रख दिया है। अब तो खुश हो न तुम? पैरेंट्स बच्चों को जिस लोगों से दूर रखते हैं न तुम वही हो। तुमने मेरे साथ जो किया है न वो मैं अपने दुश्मन के साथ भी न करूं। कभी हमारी स्टोरी को लव स्टोरी मत कहना क्याेंकि लोगों का प्यार पर से भरोसा उठ जाएगा। तुम मुझसे नफरत करते थे इसलिए तुमन मुझे बर्बाद कर दिया।' अगले दिन अभिरा, गीतांजलि से मदद मांगेगी। मायरा को सिर्फ गीतांजलि के हाथ की खिचड़ी पसंद है इसलिए अभिरा, गीतांजलि से खिचड़ी की रेसिपी मांगेगी। गीतांजलि कहेगी, 'आपने मुझे मेरी बेटी को छिनने से पहले एक बार भी नहीं सोचा और अब आप मुझसे मदद मांग रही हैं???' गीतांजलि आगे कहेगी, 'मेरे बारे में न सह...