नई दिल्ली, फरवरी 19 -- अरमान, शिवानी और अभिरा के साथ पौद्दार हाउस जाएगा। पौद्दार परिवार के सदस्य, शिवानी को देखकर दंग रह जाएंगे। वहीं माधव को कुछ समझ नहीं आएगा। माधव, शिवानी के पास जाएगा और कहेगा, 'मुझे तो लगा था कि तुम अब इस दुनिया में नहीं हो, लेकिन तुम्हे तो पता था न कि मैं कहां रहता हूं, फिर तुम वापस क्यों नहीं आई? तुम इतने सालों तक आश्रम में क्यों रही?' अरमान, माधव से पूछेगा कि उसे किसने बताया था कि मां का निधन हो गया है? माधव, अरमान को बताएगा, 'मां-सा को शिवानी पसंद नहीं थी इसलिए मैं घर छोड़कर चला गया था। जब तू तीन-चार साल का था तब हम तैयार होकर कहीं घूमने जा रहे थे और उसी दौरान हमारा एक्सीडेंट हो गया था।' माधव आगे कहेगा, 'जब मुझे होश आया तब मुझे बताया गया कि शिवानी नहीं रही और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। यहां तक की मुझे श...