नई दिल्ली, अगस्त 1 -- अरमान, मायरा को समझायेगा और मायरा अभिरा के पास जाने के लिए राज़ी हो जाएगी। इसके बाद अभिरा अंशुमन और मायरा साथ में कैफ़े जाएँगे। कैफ़े में अभिरा का फ़ोन चोरी हो जाएगा और मायरा चोर को देख लेगी। मायरा अभिरा को बताएगी कि उसका फ़ोन उस अंकल के पास है। इसके बाद मायरा अभिरा और अंशुमन मिलकर एक प्लान बनायेंगे। प्लान के मुताबिक मायरा और अभिरा उस चोर के पास जाएँगे और कहेंगे की हम व्लॉगर हैं आप हमे बताइए की आपको ये कैफ़े कैसा लगा। वो चोर पूछेगा की अगर आप व्लॉगर है तो आपका कैमरा कहाँ है । अभिरा कहेगी कि लोग कैमरा देखकर डर जाते हैं इसलिए हमने कैमरा छुपा दिया है। चोर अभिरा की बातों से कन्विंस नहीं हिगा और कहेगा की उसे जल्दी जाना है। उसके पास टाइम नहीं है। इतने में अंशुमान पीछे से आयेगा और चोर के पॉकेट से अभिरा का फ़ोन निकल लेगा। चोर...