नई दिल्ली, मई 1 -- ये रिश्ता क्या कहलाता है: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो का नया प्रोमो सामने आया है। प्रोमो के मुताबिक, शो में लीप आने वाला है। लीप के बाद रूही, बेबी गर्ल को जन्म देगी। अरमान और अभिरा की खुशियां सातवें आसमान पर पहुंच जाएंगी। रूही अपने हाथ से पूकी को अरमान-अभिरा को देगी। अरमान, अभिरा से पहले पूकी को अपनी बाहों में ले लेगा और कहेगा, 'मेरी पूकी।' अभिरा को ये बात पसंद नहीं आएगी। अभिरा कहेगी, 'हमारी बेटी।' जब बात पूकी की आएगी तब अरमान किसी पर भरोसा नहीं करेगा। अभिरा पर भी नहीं। जब अभिरा दूध का टेम्परेचर चेक करने के बाद पूकी को दूध पिला रही होगी तब अरमान भागकर अभिरा के पास आएगा। वह अभिरा के हाथ से दूध की बोतल ले लेगा और कहेगा, 'तुमने टेम्परेचर चेक किया?' इसके बाद अरमान खुद दूध का टेम्परेचर चेक करने लगेगा। वह अभिरा के ह...