नई दिल्ली, जुलाई 22 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अंशुमन को पता चल जाएगा कि मायरा ही पूकी है। ये बात उसे अरमान बताएगा। अरमान और अंशुमन, अभिरा को ये सच बताने का फैसला लेंगे और गोयनका हाउस जाएंगे। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही दादी-सा, अभिरा को ये सच बता देंगी। वह अभिरा को बता देंगी कि मायरा ही उसकी पूकी है।अभिरा का रिएक्शन इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, सच जानकर अभिरा दंग रह जाएगी और इमोशनल हो जाएगी। वह टूटेगी नहीं और न ही फूट-फूटकर रोएगी। उसके अंदर एक नई ताकत आ जाएगी। उसके चेहरे पर खुशी दिखाई देगी। उसकी आंखों से आंसू छलकेंगे, लेकिन खुशी के। वह अपनी बेटी को घर वापस लाने का फैसला लेगी। वह कहेगी कि उसकी बेटी को हक है ये जानने का कि उसकी मां वो और पौद्दार परिवार उसका अपना परिवार है।गीतांजलि का क्या होगा? अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जब...