नई दिल्ली, जुलाई 24 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा को सच का पता चल जाएगा। जब अभिरा मंदिर जाएगी तब अंशुमन भी वहां पहुंचेगा। अंशुमन, अभिरा को बताएगा कि मायरा ही पूकी है। पहले तो अभिरा, अंशुमन की बात का यकीन नहीं करेगी, लेकिन जब दादी-सा, अभिरा से कहेंगी कि अंशुमन सही कह रहा है तब अभिरा दंग रह जाएगी। दादी-सा, अभिरा से कहेंगी कि अरमान जब से उदयपुर आया है जब से वह ये सच बताने की कोशिश कर रहा है। अभिरा कहेगी, 'लेकिन उसने ये सच बताया तो नहीं न।' इसके बाद अभिरा, अंशुमन के साथ माउंट आबू चली जाएगी। वह मायरा को अपने साथ उदयपुर लेकर आ जाएगी। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, अभिरा बहुत एक्साइटेड होगी। वह कहेगी, 'सालों बाद मेरी पूकी मेरे साथ है। आज मेरा मेरी बेटी के साथ पहला दिन है।' उधर अभिरा, मायरा के लिए खिचड़ी बनाएगी। इधर मायरा, अरमान से वीडियो क...