नई दिल्ली, अगस्त 11 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड्स में डांस कॉम्पिटिशन दिखाया जाएगा। ये डांस कॉम्पिटिशन अभिरा और गीतांजलि के बीच होगा। अभिरा कॉम्पिटिशन के साथ-साथ मायरा का दिल भी जीत लेगी। जब विनर का नाम अनाउंस होगा तब गीतांजलि का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। वह भड़क जाएगी और मायरा को अपनी तरफ करने की कोशिश करेगी। डांस कॉम्पिटिशन के बाद गीतांजलि गुस्से में अपने कमरे में जाएगी। मायरा भी गीतांजलि के पीछे-पीछे उसके कमरे में जाएगी। मायरा, गीतांजलि से पूछेगी कि वह अपना सामान क्यों पैक कर रही है। गीतांजलि अपना सारा गुस्सा मायरा पर निकाल देगी। गीतांजलि कहेगी, 'अब से हर चीज में अभिरा ही आपकी पार्टनर बनेगी। मुझे आपका पार्टनर आपकी मम्मा कुछ नहीं बनना है।' मायरा, गीतांजलि को मनाने की कोशिश करेगी। मायरा कहेगी, 'ऐ...