नई दिल्ली, अगस्त 7 -- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा, मायरा के साथ गोयनका हाउस में रहेगी। अभिरा, मायरा के लिए टेस्टी और हेल्दी नाश्ता बनाएगी। पहले तो मायरा नखरे करेगी, लेकिन अभिरा के कहने पर खा लेगी। मायरा को अभिरा के हाथ का नाश्ता टेस्टी लगेगा, लेकिन कुछ ही देर बाद मायरा की तबीयत बिगड़ जाएगी। अभिरा, डॉक्टर को कॉल करने के बाद अरमान को कॉल करेगी। डॉक्टर, मायरा की तबीयत बिगड़ने के पीछे का कारण ढूंढने में बिजी हो जाएगी। इसी बीच अरमान आएगा और मायरा को इंजेक्शन देगा। अरमान, अभिरा को बताएगा कि मायरा को अखरोट से एलर्जी है। ये सुनते ही अभिरा का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच जाएगा। अभिरा कहेगी, 'तो मुझे ये बात सपने में पता चलती? तुमने मुझे ये बात पहले क्यों नहीं बताई? और मायरा के सामान में इंजेक्शन क्यों नहीं था?' अरमान, अभिरा को शांत करने की ...