नई दिल्ली, जून 24 -- स्टार प्लस के पॉपुलर शो "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। कहानी में अब एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जिसमें मनीषा अपने परिवार की बहू तान्या के सामने कृष की सारी बुरी हरकतों का खुलासा करने वाली है। मनीषा को कृष के गलत कामों के बारे में पता चल जाता है और अब वह तान्या को सब कुछ सच-सच बताने का फैसला करती है। शो के आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि मनीषा तान्या के सामने कृष की पोल खोल देगी। वह बताएगी कि कृष ने किस तरह परिवार और रिश्तों के साथ धोखा किया है। तान्या, जो अब तक कृष पर आंख बंद करके भरोसा करती थी, उसके लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं होगी। मनीषा का यह खुलासा पोद्दार परिवार में नई हलचल मचा सकता है और कृष की मुश्किलें बढ़ा सकता है। कृष, जो तान्या का मंगेतर है, अब तक अपने बुरे कामो...